"History of Lodha Caste" लोधा जाति का इतिहास

लोधा जाति का इतिहास अखिल भारतीय लोधा महासभा के संस्थापक स्वर्गीय लोधा श्री श्यामलाल वर्मा (सेवानिवृत यूडीसी, श्रमविभाग, कोटा) जन्मतिथि 12 जून 1940, निर्वाणतिथि 20 अक्टूबर 2014, निवासी ग्राम नगला लऊ, पोस्ट एरवा, जिला मैनपुरी, उत्तर प्रदेश के द्वारा हमारे प्राचीन ग्रंथों, शिलालेखों, ऐतिहासिक पुस्तकों एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित लेखों आदि में लोधा जाति से सम्बन्धित तथ्यों के आधार पर लोधा जाति के इतिहास को संकलित किया गया था। जिसे उनके मरणोपरान्त मैं उनका पुत्र अजय कुमार लोधा, कुन्हाड़ी, कोटा, राजस्थान, मो. 7742506456, इसे श्रेणीबद्ध तरीके से लिपिबद्ध कर यह लेख पूज्य पिताजी की स्मृति में उन्हें सादर समर्पित करता हूॅं। मुझे विश्वास है कि यह लेख पढ़ने के बाद समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने आप ...